• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nasruddin shah on Intolerance in india
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (18:24 IST)

भारतवासी की हैसियत से बात रखी तो लोगों ने गद्दार कहा-नसीरुद्दीन शाह

भारतवासी की हैसियत से बात रखी तो लोगों ने गद्दार कहा-नसीरुद्दीन शाह - Nasruddin shah on Intolerance in india
अजमेर। फिल्मी दुनिया के ख्यातनाम कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि वह देश के वर्तमान हालातों के मद्देनजर चिंतित भारतवासी की हैसियत से अपनी बात रखते हैं, बावजूद इसके कुछ लोग उन्हें राष्ट्र विरोधी ठहराते हैं। 
 
पांचवें लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने यहां पहुंचे शाह ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम विवाद से आज तक उनका सामना नहीं हुआ। बावजूद इसके उन्हें 'गद्दार' कह दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आलोचना का हक सभी को है यदि मैंने किसी बात पर अपनी बात कही और वह आलोचना की है तो इसमें क्या गलत है।
 
शाह ने इससे पूर्व सेंट एंसलम सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने विद्यार्थी रहकर यहां पढ़ाई की थी। एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि एक कलाकार को अपने आप को स्वयं ट्रेंड करना पड़ता है। जिस कलाकार का थिएटर ग्राउंड मजबूत है उसे अपने आप को निखारने में कोई दिक्कत नहीं आती। 
 
समारोह में उनकी पुस्तक 'फिर एक दिन' का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर सैफ मोहम्मद एवं रासबिहारी गौड़ सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शाह के विरोध में प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें
ट्रंप के रुख से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स में तेज गिरावट दर्ज