• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's aerial survey in Wayanad district of Kerala
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (14:53 IST)

पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, देखी वायनाड की त्रासद तस्वीर

पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, देखी वायनाड की त्रासद तस्वीर - Narendra Modi's aerial survey in Wayanad district of Kerala
Modi's aerial survey in Wayanad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने केरल के वायनाड (Wayanad) जिले के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का शनिवार को हवाई सर्वेक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन (landslide) प्रभावित चूरलमाला, मुंडक्कई और पुंचिरीमट्टम गांवों की स्थिति का जायजा लिया। वे पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए कन्नूर हवाई अड्डे से वायनाड के लिए रवाना हुए थे। भूस्खलन से अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
अधिकारियों के मुताबिक केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री सुरेश गोपी भी प्रधानमंत्री के साथ वायनाड पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार हवाई सर्वेक्षण के बाद मोदी का हेलीकॉप्टर कलपेट्टा में एसकेएमजे हायर सेकंडरी स्कूल में उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे।

 
प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपए की सहायता मांगी है। केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 226 लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में कई लोग अब भी लापता हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने जारी किए 4 फिदायीनों के स्कैच