मोदी ने उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अत्याधुनिक मौसम उपग्रह स्कैटसैट-1 और 7 अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि उनके नवोन्मेषी उत्साह ने दुनियाभर में भारत को गौरवान्वित किया है।
प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि यह भारत के लिए अत्यंत प्रसन्नता एवं गर्व का क्षण है। पीएसएलवी-सी35 : स्कैटसैट-1 और 7 अन्य उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई। उन्होंने कहा कि हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिक इतिहास रचते रहे हैं।
उनके नवोन्मेषी उत्साह ने 125 करोड़ भारतीयों के जीवन को छुआ है और भारत को विश्वभर में गौरवान्वित किया है। पीएसएलवी ने सोमवार को 8 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण करके उन्हें 2 अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित किया। इन उपग्रहों में देश का स्कैटसैट-1 और अन्य देशों के पांच अन्य उपग्रह शामिल हं। (भाषा)