• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi bank
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (17:06 IST)

मोदी ने दिलाया भरोसा, बैंकों में सुरक्षित है लोगों का पैसा

मोदी ने दिलाया भरोसा, बैंकों में सुरक्षित है लोगों का पैसा - Narendra Modi bank
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बैंकों में लोगों का पैसा सुरक्षित है। बैंकों को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री  विज्ञान भवन में कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे। 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बैंकों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। बैंकों में लोगों का पैसा सुरक्षित है। बैंकों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंकों में लोगों की पूंजी सुरक्षित है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले खबरें आ रही थीं कि सरकार बैंकों के लिए कुछ नियम लेकर आ रही है, जिससे ग्राहकों की जमाओं पर असर पड़ेगा।


प्रधानमंत्री ने कहा कि 30 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गए हैं। सरकार की मुद्रा योजना से नए कारोबारी आए हैं। इस योजना से 3 करोड़ कारोबारी आए हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में बैंकिंग सिस्टम तबाह हो गया था। ग्राहकों का हित जरूरी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को प्रभावी बनाना जरूरी है। छोटे-बड़े कारोबारी करीब आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की सहूलियत के हिसाब से योजनाएं बनाई हैं। रेरा कानून बनाकर बिल्डरों की मनमानी रोकी है।