• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi aviation sector air travel
Written By
Last Modified: रविवार, 18 फ़रवरी 2018 (22:18 IST)

सरकार उड्डयन क्षेत्र को बदल रही है : मोदी

सरकार उड्डयन क्षेत्र को बदल रही है : मोदी - Narendra Modi aviation sector air travel
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार उड्डयन क्षेत्र को बदल रही है और संपर्क प्रदान करने और हवाई यात्रा को किफायती बनाने पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा, हमारे उड्डयन क्षेत्र का शानदार विकास हो रहा है। इससे विमानन क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचना जरूरी है। हमारी सरकार ने एक उड्डयन नीति लाई जो कि इस क्षेत्र में बदलाव ला रही है।


नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भूमि पूजन समारोह और जवाहरलाल नेहरू पत्तन न्यास पर चौथे कंटेनर टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद नवी मुंबई में एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, विमानन देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगा।
 
मोदी ने कहा, भारत में अभी निजी सहित करीब 450 विमानों का संचालन होता है। आजादी के बाद से यही आंकड़ा है। हालांकि महज एक साल के भीतर 900 नए विमानों का आर्डर दिया गया है। मोदी ने हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उड्डयन आधारभूत क्षमता को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि बंदरगाह के विकास के लिए सागरमाला परियोजना ना केवल बंदरगाहों बल्कि बंदरगाह से होने वाली गतिविधि को भी बढ़ावा दे रही ही। मोदी ने कहा, वैश्वीकरण एक सच्चाई है और इसके साथ तालमेल के लिए बेहतर आधारभूत संरचना की जरूरत है।

उन्होंने कहा, अगर हमें वैश्विकृत दुनिया में जगह बनानी है तो हमें अपने जलमार्गों को बढ़ाना होगा। मोदी ने कहा कि मुंबई के लिए नई रेलवे लाइनें, जलमार्गों और अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का काम 2020 तक पूरा होगा। (भाषा)