• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. namaz on road in delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (17:45 IST)

सड़क पर नमाज, पुलिस ने लात से दिया जवाब, जवान सस्‍पेंड

namaz
दिल्‍ली में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते व्यक्ति के साथ दिल्ली पुलिस के एक जवान द्वारा अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की वीडियो कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी बीच सड़क नमाज अदा कर रहे शख्स को हटाने के लिए उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। यह घटना दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके की बताई जा रही है जिसमें पुलिसकर्मी नमाज अदा कर रहे व्यक्ति को लात मारता हुआ नजर आता है। लोगों को लात मारने वाले जवान को सस्‍पैंड कर दिया गया है।

अब इस घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) के कई नेता बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साध रहे हैं।
जवान सस्‍पेंड : मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्‍ली पुलिस की तरफ से भी इसपर सख्‍त एक्‍शन लिया गया। इस एसआई को तुरंत सस्‍पेंड कर दिया गया। दरअसल, शुक्रवार को बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आए थे। भीड़ के कारण ये लोग मस्जिद के बाहर सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ रहे थे। जिसे देखते हुए एसआई ने उन्‍हें लात मारते हुए वहां से भगाने का प्रयास किया। एसआई की इस हरकत पर उत्‍तरी दिल्‍ली जिला पुलिस ने उसपर कड़ा एक्‍शन लिया।

इस घटना पर कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। सासंद प्रतापगढ़ी ने लिखा, ''नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है।

क्‍या है वीडियो : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर मेट्रो के खंभे के पास कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवान उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मी के हटाने का तरीका आपत्तिजनक था। नमाज अदा कर रहे लोगों को हटाने के क्रम में उनसे अभद्रता की और उन्हें लात मारी और हटने के लिए कहा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिसकर्मी की घटिया हरकत के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और सब पुलिसकर्मी को घरकर खड़े हो गए।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
UP में नशे में धुत्‍त दरोगा का वीडियो हुआ सार्वजनिक, एसएसपी ने किया सस्‍पैंड