गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Myanmar soldiers who came to India after the encounter were sent back
Written By
Last Modified: आइजोल , रविवार, 19 नवंबर 2023 (20:26 IST)

मुठभेड़ के बाद भारत आए म्यांमार के 29 सैनिकों को वापस भेजा

मुठभेड़ के बाद भारत आए म्यांमार के 29 सैनिकों को वापस भेजा - Myanmar soldiers who came to India after the encounter were sent back
Myanmar soldiers who came to India were sent back : मिलिशिया समूह 'पीपुल्स डिफेंस फोर्स' (PDF) के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद भागकर मिजोरम आए म्यांमार के 29 सैनिकों को रविवार को उनके देश वापस भेज दिया गया। भारत आए म्यांमार के अब तक कुल 74 सैन्यकर्मियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है। भारत-म्यांमार सीमा पर फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसी के साथ मिलिशिया समूह द्वारा हालिया मुठभेड़ में सैन्य बलों के शिविरों पर कब्जे के बाद भारत आए म्यांमार के अब तक कुल 74 सैन्यकर्मियों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है।
 
ये 29 सैनिक 16 नवंबर को भागकर उस समय मिजोरम आए थे, जब अंतरराष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर दूर म्यांमार के चिन राज्य के तुइबुअल में उनके शिविर पर पीडीएफ से संबद्ध एक स्थानीय मिलिशिया समूह ‘चिन नेशनल डिफेंस फोर्स’ (सीएनडीएफ) ने कब्जा कर लिया था।
 
अधिकारी ने कहा, रक्षा प्राधिकारी इन सैनिकों को हवाई मार्ग से मणिपुर के मोरेह ले गए। मोरेह से वे निकटतम म्यांमार शहर तामू ले जाए गए। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण यह प्रक्रिया बाधित हुई थी। अधिकारी ने कहा कि ये सैनिक भारत और म्यांमार के बीच प्राकृतिक सीमा त्याओ नदी के पास मिजोरम के चम्फाई जिले के सैखुम्फाई में पैदल आए और अपने देश वापस भेजे जाने से पहले वे असम राइफल्स की अभिरक्षा में थे।
 
इससे पहले पीडीएफ द्वारा शिविरों पर कब्जा किए जाने के बाद भारत आए म्यांमार के 45 सैनिकों को उनके देश भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि भारत-म्यांमार सीमा पर फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और 15 नवंबर के बाद से किसी झड़प की कोई खबर नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा : उन्नाव में पंखे में करंट लगने से 4 भाई-बहनों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा