थलसेना को मिलेगी नई ताकत, ओडिशा के तट से MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण
बालासोर। भारत ने रविवार को सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल के सेना के संस्करण का ओडिशा के चांदीपुर से परीक्षण किया। मिसाइल ने हाई स्पीड से टारगेट को निशाना बनाया। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण इस सिस्टम का परीक्षण भारतीय थलसेना के लिए किया गया है।
डीआरडीओ ने ट्वीट किया, 'एमआरएसएएम-आर्मी मिसाइल तंत्र उड़ान का बालासोर के समेकित परीक्षण रेंज से 10.30 बजे परीक्षण किया गया,जिसने लंबी दूरी वाले हवाई लक्ष्य को बेध दिया। मिसाइल ने लक्ष्य को ध्वस्त कर दिया।'
MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम को पिछले साल भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। उस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश की हवाई सुरक्षा के लिए एक गेमचेंजर करार दिया था।
उल्लेखनीय है कि भारत ने इससे पहले बुधवार को अंडमान निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।