नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में मस्जिद जलाई, नायब इमाम की हत्या
Haryana news : हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद गुरुग्राम की एक मस्जिद में उपद्रवियों ने आग लगा दी। गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्थित एक मस्जिद में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में मस्जिद के नायब इमाम मोहम्मद साद की मौत हो गई।
गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल ने भी इस हमले की इस हमले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान हिंसक भीड़ ने मस्जिद के इमाम मोहम्मद साद की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में एएफआईआर दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक जिस समय मस्जिद पर हमला हुआ था, वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी। इस बीच, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि वीडियो जुटाकर हमलावरों की पहचान की जा रही है।
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि नूंह में हुई हिंसा में अब तक 5 लोग मारे जा चुके हैं।
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में हिंसा अचानक हुई प्रतीत नहीं होती। जिस स्तर पर हिंसा हुई और अलग-अलग जगहों पर हुई, जिस तरह से पत्थर एकत्र किए गए, हथियार दिखाए गए, गोलियां चलाई गईं, उससे ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है।
विज ने कहा कि वहां दोनों समुदाय शांति से रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य एवं देश में शांति भंग करने का इरादा रखने वाले किसी ने इस घटना की साजिश रची। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने को कहा है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
हरियाणा के मंत्री ने कहा कि नूंह में हिंसा भड़कने के बाद पड़ोसी पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और रेवाड़ी जिलों से बलों को वहां भेजा गया। आज हरियाणा के अन्य हिस्सों से भी बलों को भेजा जा रहा है।
विज ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से बात की है और राज्य के लिए केंद्रीय बलों की 20 कंपनी आवंटित की गई हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना को दूर-दराज के किसी स्थान से बलों को हवाई मार्ग से लाने की आवश्यता पड़ने की स्थिति में तैयार रहने के लिए कहा गया है।