मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 80 thousand health centers established under Ayushman Bharat scheme
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (00:03 IST)

सरकार ने दी संसद में जानकारी, आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित

सरकार ने दी संसद में जानकारी, आयुष्मान भारत योजना के तहत 80 हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित - More than 80 thousand health centers established under Ayushman Bharat scheme
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देशभर में कुल 80,701 स्वास्थ्य एवं 'वेलनेस' केंद्र स्थापित किए गए हैं। आयुष्मान भारत योजना देश में 14 अप्रैल 2018 को शुरू की गई थी।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती प्रवीण प्रवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर 2021 की स्थिति के अनुसार इन 80,701 केंद्रों में 54,618 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), 21,898 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और 4,155 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) शामिल हैं।
 
फरवरी 2018 में केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि दिसंबर 2022 तक देशभर में 1,50,000 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं 'वेलनेस' केंद्रों की स्थापना की जाएगी। पवार ने कहा कि सरकार समग्र प्राथमिक देखभाल सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य एवं 'वेलनेस' केंद्र स्थापित कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत- स्वास्थ्य एवं 'वेलनेस' केंद्र योजना की शुरुआत 14 अप्रैल 2018 को की गई थी और तब से अब तक देशभर में ऐसे 80,701 केंद्र खोले जा चुके हैं। इन केंद्रों में रक्तचाप, मधुमेह, मुंह के कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर- इन 5 सामान्य गैरसंचारी बीमारियों का पता लगाने के लिए 30 साल से अधिक उम्र के लोगों की जांच की जाती है।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन वैरिएंट की स्थिति पर नागरिक उड्डयन की पैनी नजर, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 जनवरी तक स्थगित