तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु/अमरावती। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 7,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 49,44,857 हो गई। इसके अलावा 471 और रोगियों की मौत की पुष्टि होने के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 31,156 तक पहुंच गई है।
राज्य सरकारी की विज्ञप्ति के अनुसार बृहस्पतिवार से 6,648 और लोगों के संक्रमण के उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 48,43,5768 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 78,722 है। बीते 24 घंटे में 71,681 नमूनों की जांच की गई।
कर्नाटक में 381 : कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,87,694 हो गई। इसके अलावा सात रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 38,061तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 305 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,40,978 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,626 है। आज राज्य में अब तक 5.06 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके अलावा कोविड-19 रोधी टीकों की 6.5 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
आंध्र में 481 : आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 481 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,65,716 हो गई। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14,367 हो गई है।
राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार 385 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 20,46,512 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,837 है। राज्य में अब तक कुल 2.94 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। आज 39 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई।
जम्मू कश्मीर में 90 नए मामले : जम्मू-कश्मीर में कोरोना वारस संक्रमण के 90 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,32,053 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी रोगी की मौत नहीं हुई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 872 है। ठीक हो चुके लोगों की तादाद 3,26,749 जबकि मृतकों की संख्या 4,432 है।
मिजोरम में 590 से ज्यादा : मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 592 नए मामले सामने आए और तीन रोगियों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,20,088 और मृतकों की तादाद 427 है।
अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम से कम से कम 1,094 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,12,846 तक पहुंच गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,815 हो गई है।