मोदी ने सूरत में विशाल रोड शो से चुनावी बिगूल फूंका
सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां पटेल समुदाय के गढ़ माने जाने वाले इलाके में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ। हवाई अड्डे से शाम करीब 7 बजकर 25 मिनट पर रोड शो शुरू हुआ और यह 9 बजकर 25 मिनट पर सर्किट हाउस पर खत्म हुआ। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।
भाजपा ने इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें अपना चेहरा बनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के गृहराज्य में यह सम्मान की लड़ाई होगी। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण के लिए पाटीदार आंदोलन के केंद्र सूरत में मोदी का यह पहला दौरा है।
रोड शो के दौरान मार्ग के किनारे खड़े लोगों ने तिरंगा लहराते हुए 'भारतमाता की जय' के नारे लगाए। मार्ग को विभिन्न रंगों की झालरों से सजाया गया। अगल-बगल जमा भीड़ के लिए मोदी ने एसयूवी वाहन में करीब 2 घंटे तक खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
सूरत हवाई अड्डे पर उनके आगमन पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य के अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की शानदार जीत के बाद गृह राज्य के उनके पहले दौरे को देखते हुए मोदी के भव्य स्वागत के लिए राज्य भाजपा ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।
सूरत में पटेल समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है और 2015 में आरक्षण आंदोलन के दौरान यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। विभिन्न समुदाय के संगठनों, युवाओं और महिलाओं ने हर 200 मीटर की दूरी पर 'स्वागत स्थल' के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
नियमित अंतराल पर थ्रीडी लेजर शो और रंगारंग एलईडी की व्यवस्था की गई थी। मार्ग के बगल में सरकार के कार्यक्रमों के नामों के साथ 11 किलोमीटर लंबी साड़ी बांधी गई। मोदी के काफिले में 50,000 युवक और महिलाएं 25,000 बाइकों पर सवार थे। हवाई अड्डे के पास मोदी का 22 फुट ऊंचा कटआउट बनाया गया। (भाषा)