• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi Government in Supreme court on Rafael
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (19:06 IST)

राफेल पर नहीं थमा बवाल, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

राफेल पर नहीं थमा बवाल, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार - Modi Government in Supreme court on Rafael
नई दिल्ली। राफेल मामले पर मोदी सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद भी मामले पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 
 
नियंत्रक और महालेखा परिक्षक (CAG) और लोक लेखा समिति (PAC) की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। कांग्रेस का आरोप है कि एनडीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला है, क्योंकि कैग रिपोर्ट अब तक पीएसी में आई ही नहीं है। उल्लेखनीय है कि पीएसी के प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। 
 
मामले पर बवाल मचने के बाद सरकार ने एक बार फिर उच्चतम न्यायालय की शरण ली है। शनिवार को याचिका दायर कर कहा गया है कि कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले में कैग और पीएसी का जिक्र किया था, टाइपिंग में हुई कुछ गलतियों के कारण उसकी गलत व्याख्या की जा रही है। इसमें कोर्ट से अपील की गई है कि अपने फैसले में कैग रिपोर्ट और पीएसी को दोबारा से स्पष्ट करें।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सफाई में कहा कि सरकार पीएसी को मामले की रिपोर्ट सौपेंगी। 
ये भी पढ़ें
मोदी का बड़ा हमला, कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र फंड जुटाने का जरिया