• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi expressed grief over the accident in Vaishnodevi temple
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (14:46 IST)

मोदी ने वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे पर जताया शोक, केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान

मोदी ने वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे पर जताया शोक, केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान - Modi expressed grief over the accident in Vaishnodevi temple
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे पर शोक जताया है तथा मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मोदी ने शनिवार को हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि माता वैष्णोदेवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

 
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान जाएगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णोदेवी मंदिर में देर रात भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए।