• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MLA Balmukund Acharya remark

4 बेगम और 36 बच्चे, ये नहीं चलेगा अब, विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान

Balmukund Acharya
photo: Social media
MLA Balmukund Acharya remark: राजस्‍थान के हवामहल क्षेत्र से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद राजस्‍थान की राजनीति गर्मा गई है। दरअसल, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा है कि ये कानून आना चाहिए। इतना ही नहीं, विधायक ने ये भी कहा कि 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे। बता दें कि उन्‍होंने कश्‍मीर को लेकर भी बयान दिया है। दरअसल, यह बात उन्‍होंने जनसंख्‍या कानून को लेकर कही है।

एक देश एक कानून : हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'एक देश, एक कानून जल्दी लागू हो। राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे। राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं, जिनकी 3 पत्नियां हैं। ऐसा नहीं चलेगा।'

बालमुकुंद ने कहा, 'पिछले कई सालों से मैं ये निरंतर मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो। पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो। तब हमें पीड़ा होती थी। आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है, वही कश्मीर में भी है।'

समान कानून हो : बालमुकुंद ने कहा, 'ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। अनुपात भी बिगड़ रहा है। एक समाज है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखता है। सदन में भी ऐसे लोग हैं जो 3-4 पत्नियां रखते हैं। एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है। वहीं दूसरा वर्ग कैसे भी इस काम में लगा है कि 4 बेगम और 36 बच्चा हो। ये गलत है। सबके लिए समान कानून होना चाहिए।'

बालमुकुंद ने कहा, 'देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है। ये पीएम मोदी के आने के बाद बराबर रूप से हो रहा है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होता। देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए।'
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का सनसनीखेज आरोप, केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब