शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. MK Narayan attacks Sanjay Baru on The accidental Prime Minister
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 16 जनवरी 2019 (07:51 IST)

संजय बारु पर भड़के एमके नारायण, 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में 80 प्रतिशत दावे झूठे

संजय बारु पर भड़के एमके नारायण, 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में 80 प्रतिशत दावे झूठे - MK Narayan attacks Sanjay Baru on The accidental Prime Minister
कोलकाता। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम. के. नारायणन ने मंगलवार को कहा कि किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ में किए गए 80 प्रतिशत दावे झूठे हैं। 
 
विवादास्पद किताब के लेखक संजय बारू की आलोचना करते हुए नारायणन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार इतने बड़े कद के नहीं थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के करीबी माने जाने वाले पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) ने आरोप लगाया कि बारू ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान पैसा कमाने के लिए किताब लिखी।
 
भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक सत्र में नारायणन ने कहा कि यह किताब पूरी तरह झूठ पर आधारित है। उनके 80 प्रतिशत दावे झूठे हैं। सरकार में वह इतने बड़े नहीं थे। उनका कोई महत्व नहीं था।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया सलाहकार के तौर पर बारू सही से काम नहीं कर पाए और 2008 में चले गए क्योंकि उन्हें लगा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘(किताब की) विषयवस्तु पूरी तरह उनका अपना नजरिया है।’ मनमोहन सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में नारायणन की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार बोले, राम मंदिर मामले में कांग्रेस, वाम, दो-तीन जज गुनाहगार