राजस्थान में IAF का मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित
नई दिल्ली। राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रात को भारतीय वायुसेना (IAF) का एक लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आईएएफ ने बताया कि विमान का पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया। यह घटना रात लगभग आठ बजकर 15 मिनट पर हुई। आईएएफ ने ट्वीट किया कि पश्चिमी क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान, एक मिग -21 बाइसन विमान में आज शाम एक बड़ी तकनीकी खराबी आ गई।
पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल आया। कोई जनहानि नहीं हुई है। उसने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।