• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Microsoft's commitment to India is immense, says Satya Nadella
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (17:22 IST)

भारत के लिए माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता बहुत अधिक है : सत्य नडेला

भारत के लिए माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता बहुत अधिक है : सत्य नडेला - Microsoft's commitment to India is immense, says Satya Nadella
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने आर्थिक वृद्धि और प्रौद्योगिकी के जरिए समावेश और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि कंपनी की भारत के प्रति बहुत अधिक प्रतिबद्धता है।

माइक्रोसॉफ्ट के ‘टेक फॉर गुड एंड एजुकेशन’ कार्यक्रम में नडेला ने यह कहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और लोकोपकारी कार्य के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के प्रभावों को रेखांकित करना था।

नडेला ने शिक्षकों, छात्रों और उन पेशेवरों के साथ बातचीत भी की, जो माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न कार्यक्रमों, पहलों और उपकरणों की मदद से समाज में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा, आप सभी ने जो किया है, उसे देखते हुए कहना चाहता हूं कि आपकी लगन, कल्पना और सरलता वास्तव में प्रेरणादायक है। हमारे मिशन को बढ़ते देखना मुझे जमीन से जोड़े रखता है।

उन्होंने आगे कहा कि बुधवार का कार्यक्रम यह रेखांकित करता है कि प्रौद्योगिकी और आर्थिक वृद्धि ‘अंत’ नहीं बल्कि एक ऐसे अंत तक पहुंचने का साधन हैं जिसकी हम सभी को आकांक्षा है। उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वृद्धि को लेकर उनकी सोच सामाजिक समावेशन को ध्यान में रखते हुए हो।

माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख ने प्रौद्योगिकी के जरिए समाज में बदलाव लाने की वकालत करते की। नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की भारत के प्रति बहुत अधिक प्रतिबद्धता है। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र करते हुए कहा कि कंपनी देश में निवेश कर रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)