• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehul Choksi, PNB Scam, Government of India
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जुलाई 2018 (14:30 IST)

मेहुल चोकसी मामले में भारत एंटीगुआ बारबूडा सरकार के संपर्क में

मेहुल चोकसी मामले में भारत एंटीगुआ बारबूडा सरकार के संपर्क में - Mehul Choksi, PNB Scam, Government of India
नई दिल्‍ली। करोड़ों रुपए के बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को हिरासत में लेने और उसकी आवाजाही पर रोक लगाने को लेकर भारत सरकार एंटीगुआ और बारबूडा सरकार के सतत संपर्क में है। भारतीय उच्चायोग ने वहां की सरकार को लिखित दस्तावेजों के साथ और व्यक्तिगत मुलाकात करके का आग्रह किया है कि उसकी देश में मौजूदगी के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी जाए।


आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि कालेधन को सफेद करने को रोकने संबंधी कानून के तहत दर्ज मामले में चोकसी के एंटीगुआ में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद जॉर्ज टाउन स्थित भारतीय उच्चायोग ने वहां की सरकार को लिखित दस्तावेजों के साथ और व्यक्तिगत मुलाकात करके का आग्रह किया है कि उसकी देश में मौजूदगी के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी जाए और अगर ऐसा है तो उसे हिरासत में लेकर उसकी वायु, समुद्र या ज़मीन मार्ग से हर प्रकार की आवाजाही पर रोक लगाई जाए।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त आज भी एंटीगुआ और बारबूडा के अधिकारियों से इसी विषय को लेकर फिर मुलाकात करने वाले हैं। विदेश मंत्रालय ने पहले बताया था कि मेहुल चोकसी का पासपोर्ट फरवरी 2018 में रद्द कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में मिली अपुष्ट जानकारी के अनुसार, चोकसी ने भारतीय पासपोर्ट लौटाए बिना ही नवंबर-दिसंबर 2017 में एंटीगुआ एंड बारबूडा का पासपोर्ट हासिल कर लिया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग से पहले जान लें ये नियम, काम होगा आसान