शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehul Choksi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (07:41 IST)

मेहुल चौकसी पर ईडी का बड़ा खुलासा, बाहर भेजे 3250 करोड़

मेहुल चौकसी पर ईडी का बड़ा खुलासा, बाहर भेजे 3250 करोड़ - Mehul Choksi
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पाया गया है कि भगोड़े आभूषण कारोबारी मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुबंई शाखा से धोखाधड़ी के जरिए हासिल 3,250 करोड़ रुपए की राशि देश से बाहर भेज दी थी और उसकी दुकान से बेचे जाने वाली बेशकीमती धातुओं के ज्यादा कीमतों पर बेचने के काम में लगा था। कारोबारी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है।
 
दो अरब डॉलर (करीब 13,000 करोड़) की कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही एजेंसी ने कहा है कि चौकसी ने रुपयों की हेराफेरी और अपने निजी इस्तेमाल के लिए धन को देश के बाहर भेजने के वास्ते ‘कुछ खोखा कंपनियों’ का इस्तेमाल किया। इस मामले में चोकसी के भांजा नीरव मोदी भी आरोपी हैं।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि चौकसी ने ऋण का 5.612 करोड़ अमेरिकी डॉलर नीरव मोदी और पांच करोड़ डॉलर मोदी के पिता दीपक मोदी को भेजा।
 
हालांकि चौकसी ने कुछ मीडिया संगठनों से बातचीत में ईडी के आरोपों को ‘झूठा और आधारहीन’ करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी ने उनकी संपत्तियों को ‘गैर-कानूनी’ तरीके से कुर्क किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में बसपा, जोगी कांग्रेस ने डाले डोरे...