• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti, LOC, Jammu Kashmir violence
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (19:02 IST)

खूनखराबा रोकने के लिए पाकिस्तान से बातचीत जरूरी : महबूबा मुफ्ती

खूनखराबा रोकने के लिए पाकिस्तान से बातचीत जरूरी : महबूबा मुफ्ती - Mehbooba Mufti, LOC, Jammu Kashmir violence
जम्मू। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमलों और सीमापार से लगातार हो रही गोलाबारी में सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने से व्यथित मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यदि हम खून-खराबा रोकना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ बातचीत जरूरी है।
 
 
सुश्री मुफ्ती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यदि हम खून-खराबा खत्म करना चाहते हैं तो पाकिस्तान के साथ बातचीत की जाना जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि आज रात समाचार चैनलों के न्यूज एंकर मुझ पर राष्ट्र विरोधी होने का लेबल लगा देंगे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है, जम्मू-कश्मीर की जनता पीड़ित है। चूंकि युद्ध कोई विकल्प नहीं है, हमें बातचीत करनी चाहिए।
 
गौरतलब है कि शनिवार को सुंजवान और सोमवार को करण नगर में सैनिक ठिकानों पर आतंकवादी हमलों में छह जवानों सहित सात लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कृत्रिम हाथ अब मात्र 9000 रुपए में