• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati on OBC quota in medical colleges
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (12:45 IST)

चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 'आरक्षण' से मायावती नाराज, मोदी सरकार पर साधा निशाना

चिकित्सा पाठ्यक्रमों में 'आरक्षण' से मायावती नाराज, मोदी सरकार पर साधा निशाना - Mayawati on OBC quota in medical colleges
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने एमबीबीएस एवं दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षण का प्रावधान किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर शुक्रवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चुनावी राजनीतिक स्वार्थ के लिए लिया गया फैसला लगता है।
 
केंद्र ने गुरुवार को ही अखिल भारतीय आरक्षण योजना के अंतर्गत मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2021-22 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा एवं दंत पाठ्यक्रमों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर तबके (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की।
 
बसपा प्रमुख ने ट्वीट किया 'देश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की अखिल भारतीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर सीटों में ओबीसी आरक्षण की घोषणा काफी देर से उठाया गया कदम है।'
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर यह फैसला पहले ही समय से ले लेती तो इन वर्गों को अब तक काफी लाभ हो जाता, किन्तु अब लोगों को यह चुनावी राजनीतिक स्वार्थ हेतु लिया गया फैसला लगता है।
 
मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'वैसे बसपा बहुत पहले से सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी और ओबीसी कोटा के बैकलॉग पदों को भरने की मांग लगातार करती रही है, किंतु केंद्र व उत्‍तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों की भी सरकारें इन वर्गों के वास्तविक हित एवं कल्याण के प्रति लगातार उदासीन बनी हुई हैं, जो बहुत दुखद है।'
ये भी पढ़ें
धनबाद जज हत्याकांड, सुप्रीम कोर्ट ने मुख्‍य सचिव और DGP से मांगी रिपोर्ट