गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. maulana azad picture absence in congress advertisement jairam ramesh apologized
Written By
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (18:34 IST)

कांग्रेस के विज्ञापन से मौलाना आजाद की तस्वीर गायब, उठे सवाल तो पार्टी ने मांगी माफी

कांग्रेस के विज्ञापन से मौलाना आजाद की तस्वीर गायब, उठे सवाल तो पार्टी ने मांगी माफी - maulana azad picture absence in congress advertisement jairam ramesh apologized
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को अपने महाधिवेशन से जुड़े विज्ञापन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद माफी मांग ली और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा कार्रवाई भी जाएगी।
 
पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर, सरोजिनी नायडू, सुभाषचन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं।
कांग्रेस की पृष्ठभूमि से जुड़े दिग्गज नेताओं में मौलाना आजाद का नाम नहीं होने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई और कांग्रेस पर मौलाना आजाद को भूल जाने का आरोप लगाया।
 
इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आज कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञापन में मौलाना आज़ाद की तस्वीर नहीं थी। यह एक क्षमा न करने योग्य भूल है। इसकी ज़िम्मेदारी तय की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। हम दिल से माफ़ी मांगते हैं। वह हमारे और पूरे भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे।
 
बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने इस विज्ञापन को लेकर सवाल किया कि आखिर कांग्रेस मौलाना आजाद और उनके योगदान को कैसे भूल सकती है?
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी में मौजूद उन ‘आरएसएस संबंधी तत्वों’ से निपटना होगा और उनसे मुक्ति पानी होगी, जो इस तरह के आत्मघाती कदम के लिए जिम्मेदार हैं। 
 
कांग्रेस मौलाना आजाद और उनके योगदान कैसे भूल सकती है? इससे पहले भी प्रणब मुखर्जी और शिवराज पाटिल ने संसद में सावरकर का चित्र लगाने की अनुमति दी थी। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पंजाब : जेल में मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों में गैंगवार, 2 अपराधियों की मौत