लाइव डिबेट में मौलाना ने की महिला वकील के साथ मारपीट
तीन तलाक और हलाला को लेकर एक निजी टीवी चैनल पर चल रहे लाइव डिबेट के दौरान मंगलवार को हाथापाई हो गई। मामला बरेली की निदा खान के खिलाफ मौलवियों की ओर से जारी फतवे को लेकर था। बहस के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी खुद को रुढ़िवादी कहे जाने पर भड़क गए और उन्होने महिला वकील फराह फैज पर हाथ उठा दिया।
मारपीट की सूचना पर नोएडा पुलिस टीवी चैनल के ऑफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया। मौलाना कासमी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हैं। वहीं, फराह फैज तीन तलाक मामले में मुख्य याचिकाकर्ता रही हैं। इनके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी भी बहस में भाग ले रही थीं।
मौलाना ने पहले अंबर जैदी के साथ बदसलूकी की। लेकिन बाद में वह फराज फैज पर भड़क गए। दोनों अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। इसपर मुफ्ती ने फराह फैज के बाल नोंचते हुए कई तमाचे भी जड़ दिए।
मौलाना को हिरासत में लिए जाने के दौरान ही उनके समर्थक भी स्टूडियो पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि महिला ने पहले मौलाना पर हाथ उठाया।
यह पहली बार नहीं जब किसी टीवी चैनल में बहस के दौरान मारपीट हुई हो। इससे पहले राधे मां के मसले पर बहस के दौरान भी एक टीवी चैनल पर साध्वी ने एक कथित स्वामी को थप्पड़ मार दिया था। (फोटो साभार- ट्विटर)