कोलकाता रेप मर्डर केस में गरमाई सियासत, विरोध प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी का बड़ा फैसला
Kolkata rape murder case : महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में इंसाफ की मांग करे रहे डॉक्टरों को अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का भी साथ मिल गया है। दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने और कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर देशभर में डॉक्टर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद इस मामले में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस भी आमने सामने नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता ने भी इंसाफ की मांग को लेकर पैदल मार्च का ऐलान किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो कुछ चल रहा है, वो पूरा देश देख रहा है। इस तरह के भ्रष्ट शासन में ऐसी घटनाएं घट रही हैं। CBI जांच के आदेश हो गए हैं और जो सच है वो सामने आएगा।
तोड़फोड़ मामले में 19 गिरफ्तार : कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों को शहर की एक अदालत ने 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसी अस्पताल में पिछले सप्ताह महिला चिकित्सक का शव मिला था।
ममता बनर्जी का पैदल मार्च : इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम 4 बजे सीबीआई से इंसाफ की मांग को लेकर मोलाली इलाके से धर्मतल्ला तक पैदल मार्च करेंगी।
12 घंटे की हड़ताल : कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में 12 घंटे की हड़ताल के तहत सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-कम्युनिस्ट (एसयूसीआई-सी) ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को सड़कें बाधित कीं और रैलियां निकालीं। हाथों में झंडे और पोस्टर थामे एसयूसीआई (सी) कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता के लिए राज्य सरकार की आलोचना की।
ALSO READ: कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़, नर्सों ने किया विरोध
तेज हुई सीबीआई जांच : सीबीआई ने अब तक इस मामले में 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जांच एजेंसी आज 4 डॉक्टरों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से भी पूछताछ कर सकती है। ये चार डॉक्टर वारदात से पहले पीड़िता के साथ थे।