महुआ मोइत्रा ने घूस लेकर संसद में पूछे सवाल? पढ़िए क्या है पूरा मामला
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर बीजेपी (BJP) ने बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर घूस लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से घूस लिया है।
BJP के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में सवाल पूछने के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि ये सदन की अवमानना है। इसकी तत्काल जांच कराई जाए।
फायर ब्रांड नेता की छवि : पिछले कुछ वर्षों में महुआ मोइत्रा ने अपने आक्रामक लहजे के कारण फायरब्रांड नेता की छवि बनाई थी। निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीधा आरोप लगाया कि महुआ ने अब तक सदन में 61 सवाल पूछे हैं जिसमें से 50 उक्त उद्योगपति के कारोबार से जुड़े रहे हैं।