• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra Political crisis : Uddhav Thackrey corona positive
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जून 2022 (18:03 IST)

सियासी संकट से परेशान उद्धव ठाकरे कोरोना संक्र‍‍मित

सियासी संकट से परेशान उद्धव ठाकरे कोरोना संक्र‍‍मित - Maharashtra Political crisis : Uddhav Thackrey corona positive
मुंबई। महाराष्‍ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित पाए गए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह जानकारी दी।
 
कोरोना संक्रमण के शिकार उद्धव वर्चुअली महाराष्‍ट्र कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने शाम 5 बजे शिवसेना सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि वह इस बैठक से वर्चुअली जुड़ेंगे। 
 
मीडिया खबरों के अनुसार, उद्धव आज शाम तक अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। संजय राउत ने ट्‍वीट कर कहा कि विधानसभा भंग की ओर बढ़ रहा है महाराष्‍ट्र। इधर आदित्य ठाकरे ने भी अपने नाम के आगे से मंत्री पद हटा दिया है।
इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्हें बुधवार सुबह दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के 55, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन जरूरी है।
ये भी पढ़ें
अग्निपथ योजना पर गरमाई बिहार की राजनीति, जदयू-भाजपा में दरार