शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lowest corona cases in a single day after February 9 in Maharashtra
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (23:23 IST)

महाराष्ट्र में 9 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम Corona केस

महाराष्ट्र में 9 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे कम Corona केस - Lowest corona cases in a single day after February 9 in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,740 ने मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 65 लाख 617 हो गई। इसके अलावा 27 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1 लाख 38 हजार 169 तक पहुंच गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
राज्य में 9 फरवरी के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं, जबकि आठ मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम रोगियों की मौत हुई। नौ फरवरी को महाराष्ट्र में संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए थे जबकि आठ मार्च को 22 रोगियों की मौत हुई थी।
 
संक्रमण और मौत के मामलों में रविवार की तुलना में महत्वपू्र्ण गिरावट देखी गई है। रविवार को संक्रमण के 3,623 मामले सामने आए थे और 46 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही।
 
बीते 24 घंटे में राज्य में 3,233 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 63,09,021 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 49,880 है।
 
ये भी पढ़ें
भारत पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़ा रहेगा- जयशंकर