मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lok Sabha passes Citizenship (Amendment) Bill, BJP leader left party
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (19:22 IST)

लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता विधेयक, नाराज भाजपा प्रवक्ता का इस्तीफा

लोकसभा में पारित हुआ नागरिकता विधेयक, नाराज भाजपा प्रवक्ता का इस्तीफा - Lok Sabha passes Citizenship (Amendment) Bill, BJP leader left party
गुवाहाटी। लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने इसके विरोध में मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया।
 
इस विधेयक के विरोध में बोरा पहले ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्होंने इसके विरोध में भाजपा छोड़ी है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना त्यागपत्र सौंपा है।
 
बोरा ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, 'मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करता हूं। मैं सही अर्थों में महसूस करता हूं कि इससे असमी समाज को हानि होगी।' 
 
उन्होंने कहा, 'यह विधेयक असमी समाज के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को प्रभावित करेगा। इसलिए मैं लगातार इसका विरोध करता आ रहा हूं।' 
 
बोरा ने कहा, 'लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद मैं भाजपा से सहमत नहीं हो सका और इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सरकार की पोस्तादाना नीति ने किसानों की कमर तोड़ी