शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live updates : Purvanchal express way
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (18:54 IST)

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिराज से लेकर जगुआर ने दिखाई ताकत, मोदी के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिराज से लेकर जगुआर ने दिखाई ताकत, मोदी के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान - Live updates : Purvanchal express way
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का तोहफा दिया। मंगलवार को पीएम मोदी का हरक्यूलिस (ग्लोब मास्टर) विमान सुलतानपुर पहुंचा और इसने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग कर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान आकर्षक एयर शो भी हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्य आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे समय विमानों के करतब देखते रहे। लड़ाकू विमानों को उड़ते देखकर एयरफोर्स का लोगो लगी टोपी पहने मोदी के चेहरे पर कई बार मुस्कान आ गई।  

-पीएम मोदी एयर स्ट्रिप पर वायुसेना का एयर शो देखेंगे।
-जगुआर, सुखोई और मिराज दिखाएंगे पराक्रम।

-कुछ ही देर में होगा पीएम मोदी का भाषण
-सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस वे से यूपी के विकास को नई गति मिली।
-पिछली सरकारों में पूर्वांचल की अनदेखी हुई : सीएम योगी
-साढ़े 4 साल में यहां विकास के काम हुए।

सत्यदेव पचौरी ने कू पर पोस्ट में कहा कि योगी सरकार में बनकार तैयार हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद 10 जिलों के करीब 10 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा। एक्सप्रेसवे के किनारे मंडियां और उद्योग भी लगाए जाएंगे। इससे हजारों नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
-पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया।
-इस अवसर पर एक्सप्रस वे पर एक फिल्म भी दिखाई गई।

-पीएम मोदी ने कहा-पूर्वांचल की धरती को नमन
-पूर्वांचल को एक्सप्रेस वे की सौगात मिली।
-3 साल पहले किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास।
-नहीं सोचा था सबसे पहले मैं ही यहां विमान से उतरूंगा।
-यह यूपी के विकास का एक्सप्रेस वे है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में पहले माफियावाद था।
-पहले पूर्वांचल की अनदेखी की जा रही है।
-तीन-चार वर्ष पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है।
-इस एक्सप्रेस वे का लाभ गरीब को भी होगा और मध्यमवर्ग को भी।
-इसका लाभ श्रमिक को भी होगा और व्यवसायी को भी।
-यह लाखों लोगों के रोजगार के निर्माण का माध्यम बनेगा।
-पहले यूपी का एक शहर दूसरे शहर से कटा हुआ था। अच्छी कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से लोग परेशान था।
-पिछले मुख्‍यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सिमित था, जहां तक उनका परिवार था।
-इस एक्सप्रेस वे से बिहार के लोगों को भी फायदा होगा।
-340 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की विशेषता यह है कि यह लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा, जहां विकास की काफी संभावनाएं है।
-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर एयर शो
-वायुसेना के मिराज विमान ने सबसे पहले भरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उड़ान।
-लड़ाकू विमान मिराज के बाद AN-32 विमान की लैंडिंग
-AN-32 विमान से उतरे गरुड़ कमांडो।
-जगुआर, सुखोई ने भी किया फ्लाई पास्ट।
-सुल्तानपुर के आकाश में दिखा वायुसेेेना का दम।
-पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी देखा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का फ्‍लाय पास्ट