• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 17 september
Last Updated : मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (12:17 IST)

live : आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्‍यमंत्री, आप विधायक दल की बैठक में फैसला

atishi
Live Updates : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे पद से इस्तीफा दे देंगे। आतिशी, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन का नाम नए मुख्‍यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे। पल पल की जानकारी... 


12:14 PM, 17th Sep
-आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आतिशी के नाम का एलान किया। अगले चुनाव तक मुख्‍यमंत्री रहेंगी आतिशी। 
-दिल्ली सरकार को तोड़ने का प्लान फेल किया। आतिशी को विषम परिस्थितियों में जिम्मेदारी सौंपी गई। 
-उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए यह फैसला किया। हम जनता की अदालत में जाएंगे।
-आज शाम 4.30 बजे मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल, नई सरकार के लिए आवेदारी भी आज ही पेश की जाएगी।

11:35 AM, 17th Sep
आप विधायक दल की बैठक में फैसला, आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्‍यमंत्री। 
केजरीवाल ने रखा आतिशी के नाम का प्रस्ताव। आतिशी चुनी गईं विधायक दल की नेता। 

11:14 AM, 17th Sep
आप विधायकों को मुख्‍यमंत्री आवास पर पहुंचना जारी। कुछ ही देर में पार्टी करेगी नए मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान। 
 

08:33 AM, 17th Sep
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह करीब 145 दिनों तक लॉकअप में रहे थे…उन्होंने पहले या उन 145 दिनों के दौरान इस्तीफा क्यों नहीं दिया? अगर आपको इस्तीफा देना है, तो दे दीजिए…यह दावा मत कीजिए कि आप कुछ खास कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की जमानत शर्तों के मुताबिक, वह अपने ऑफिस नहीं जा सकते या किसी फाइल पर साइन नहीं कर सकते।

07:36 AM, 17th Sep
-मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक। इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल विधायकों से चर्चा करेंगे और दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
-मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
-आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय समेत कई लोग दिल्ली सीएम पद की दौड़ में शामिल।