शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 16 october
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (11:56 IST)

live : उमर अब्दुल्ला बने जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ

omar abdullah
Live updates : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उमर के साथ ही पांच अन्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी...


11:41 AM, 16th Oct
-सकीना इट्टू ने ली मंत्री के रूप में शपथ। 
-मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक जावेद राणा ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। 
-नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक जावेद अहमद डार को भी मंत्री के रूप में दिखाथ दिलाई गई। 
-छंब से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा ने मंत्री के रूप में शपथ ली।  


11:36 AM, 16th Oct
-उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
-सुरिंदर चौधरी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। वे राज्य के नए उपमुख्‍यमंत्री होंगे। 
-नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आप नेता संजय सिंह भी समारोह में शामिल। 

11:20 AM, 16th Oct
-शपथ ग्रहण के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे उमर अब्दुल्ला। 
 

11:06 AM, 16th Oct
-श्रीनगर में कुछ ही देर में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह। 
-शपथ ग्रहण समारोह के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी श्रीनगर पहुंचे। 
-उमर अब्दुल्ला की सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है कांग्रेस।

10:17 AM, 16th Oct
उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार-ए-अनवर पर पुष्पांजलि अर्पित की। पठानी सूट और कोट पहने 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।
 

10:14 AM, 16th Oct
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और CPI नेता डी राजा जम्मू-कश्मीर के मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीनगर पहुंचे।

10:12 AM, 16th Oct
-उमर अब्दुल्ला आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्‍यमंत्री के रूप में पद और गोपनियता की शपथ। 
-साढ़े 11 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लगभग 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।
-मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल होंगे। -द्रमुक नेता कनिमोझी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
RG Kar Case: कनिष्ठ चिकित्सकों का अनशन 12वें दिन भी जारी, एक चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया