• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Less than 9000 corona cases in Kerala, 149 people died
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (21:37 IST)

केरल में 9000 से कम Corona केस, 149 लोगों की मौत

केरल में 9000 से कम Corona केस, 149 लोगों की मौत - Less than 9000 corona cases in Kerala, 149 people died
नई दिल्ली। केरल में कोरोनावायरस के मामलों में कुछ गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में 9000 से भी कम मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 149 लोगों की मौत हो गई। 
 
जानकारी के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 850 मामले सामने आए हैं, जबकि 147 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 17 हजार 7 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 28 हजार 736 है। 
 
केरल में कॉलेज खुले : कोरोनावायरस संक्रमण के प्रोटोकॉल के तहत डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद केरल में सोमवार को कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान दोबारा खुले और छात्र परिसरों में पहुंचे। स्नातक के अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर की कक्षाएं सोमवार से शुरू हुई, जबकि शेष कक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी।
 
कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए परिसर में प्रवेश करने से पहले छात्रों के तापमान की जांच की गई और उन्हें सेनेटाइजर दिया गया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि कॉलेज पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को कम से कम टीके की एक खुराक लग चुकी हो।
तमिलनाडु में 1467 केस : दूसरी दक्षिण के ही राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1467 मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 1559 रिकवरी हुई। राज्य में इस समय 16 हजार 864 एक्टिव केस हैं। 
 
आंध्र में 400 से ज्यादा केस : वहीं, आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 429 मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1029 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए।