• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news of March 23 in India
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (09:06 IST)

Weather Updates: होली पर अनेक राज्यों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Weather Updates: होली पर अनेक राज्यों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट - Latest weather news of March 23 in India
Weather Updates: देश के कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 मार्च तक देश के कई हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश (rain) होने की आशंका है। मौसम कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall) की भी भविष्यवाणी की है। आईएमडी असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
 
गर्म और आर्द्र मौसम के बारे में बताते हुए आईएमडी ने कहा कि अगले 4 दिनों के दौरान रायलसीमा, केरल, माहे, सौराष्ट्र और कच्छ में जबकि अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में इसके बने रहने की संभावना है।

 
असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग ने 23 से 26 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा असम और मेघालय में 23 और 25 मार्च को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
 
विदर्भ के पश्चिमी भागों और उससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तरी झारखंड और इससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी झारखंड से लेकर उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और मेघालय से गुजरते हुए मणिपुर तक फैली हुई है।

 
पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा : एक ट्रफ रेखा पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर से लेकर उत्तरी केरल और कर्नाटक तट से गुजरते हुए निचले स्तर पर उत्तरी महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा सकता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो 66 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक चल रही है। पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शनिवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
 
पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तरप्रदेश, केरल, दक्षिणी तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड में हल्की बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की बारिश हुई। सौराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति देखी गई।(Photo Courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने भूटान में भारत के सहयोग से निर्मित आधुनिक अस्पताल का किया उद्घाटन