Weather Update: राजधानी दिल्ली में मानसून (Monsoon) की आमद हो चुकी है। यहां समेत कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में मूसलधार बारिश (raining heavily) हो रही है और इससे कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। इस पहली बारिश में ही दिल्ली पानी-पानी हो गई है और इसके साथ ही दिल्लीवालों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है।
गत कई दिनों से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही थी और लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार था। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 3-4 दिनों में कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। प्रभावित जिलों में सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर शामिल हैं जबकि इसी अवधि के दौरान राज्य के शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी भी होगा तरबतर : उत्तरप्रदेश के कई शहरों में 28 जून के दिन की शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ होने वाली है। कुछ जगहों पर गरज के साथ मूसलधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 29 जून को भी यूपी में बारिश होगी। राज्य में अलग-अलग शहरों में तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान है, वहीं पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
मानसून की उत्तरी सीमा वेरावल, राजपीपला, उज्जैन, विदिशा, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज, और रक्सौल से होकर गुजर रही है। उत्तरी अरब सागर और गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल हैं। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी पंजाब के कुछ हिस्से और उत्तरी हरियाणा में मानसून सक्रिय रहेगा।
चक्रवाती परिसंचरण बना : गुजरात के मध्य भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है। उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
चक्रवाती परिसंचरण से गुजरात के मध्य भागों से लेकर मध्यप्रदेश के पार उत्तर बिहार और दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश तक समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर के बीच पूर्व-पश्चिम ट्रफ बनी हुई है। एक अपतटीय ट्रफ रेखा महाराष्ट्र तट से केरल तट तक फैली हुई है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हुई। तटीय केरल, लक्षद्वीप, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्रप्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश, पश्चिम उत्तरप्रदेश, सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और पश्चिम उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू चली।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार को अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, मेघालय, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta