Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं भाव
हर सुबह 6 बजे तेल के दाम अपडेट होते हैं
Petrol-Diesel Prices: कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्के दबाव के साथ कारोबार कर रही हैं। भारतीय तेल कंपनियों (oil companies) ने आज गुरुवार सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के नए दाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा और केरल समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़े हैं, वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार और गुजरात समेत कुछ प्रदेशों में कीमतें घटी हैं।
हर सुबह 6 बजे तेल के दाम अपडेट होते हैं : सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर सुबह 6 बजे तेल के दाम अपडेट होते हैं। घरेलू बाजारों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होती हैं। यही कारण है कि देश में हर रोज ईंधन की कीमतें बदली जाती हैं। इसके अलावा देश के 4 महानगरों समेत प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्की घटत और बढ़त देखने को मिली है।
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल 94.72 और डीजल की 87.62, मुंबई में पेट्रोल 104.21 और डीजल 92.15, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 तथा चेन्नई में पेट्रोल 100.85 और डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : नोएडा में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 और डीजल 88.05, बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 और डीजल 88.94, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 और डीजल 95.65, जयपुर में पेट्रोल 104.88 और डीजल 90.36, पटना में पेट्रोल 105.18 और डीजल 92.04 और लखनऊ में पेट्रोल 94.65 और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर
Edited by: Ravindra Gupta