लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटाया, लेकिन अब भी निगरानी में
मुंबई। महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है, लेकिन वह अब भी आईसीयू में हैं। मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गायिका (92) कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गई थीं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण थे। उन्हें आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज डॉ. प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। समदानी के मुताबिक, मंगेशकर के स्वास्थ्य में मामूली सुधार के संकेत दिखे हैं।
समदानी ने बताया, वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं, लेकिन अब भी निगरानी में हैं। स्वास्थ्य में मामूली सुधार के कारण उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। गायिका की स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्हें आईसीयू में रखना पड़ा।
भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय पार्श्व गायिकाओं में से एक मंगेशकर ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था और विभिन्न भारतीय भाषाओं में 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं। अपने सात दशक से अधिक के करियर में वह अजीब दास्तान है ये, प्यार किया तो डरना क्या, नीला आसमां सो गया और तेरे लिए जैसे कई यादगार गानों की आवाज रही हैं।
गायिका को भारत की स्वर कोकिला के रूप में जाना जाता है। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न समेत कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।(भाषा)