• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ladakh Chinese soldier security force
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (11:58 IST)

अब लद्दाख में घुसे चीनी सैनिक, सुरक्षाबलों ने खदेड़ा

अब लद्दाख में घुसे चीनी सैनिक, सुरक्षाबलों ने खदेड़ा - Ladakh Chinese soldier security force
डोकलाम हो या अरुणाचल प्रदेश पड़ोसी चीन कभी भी अपनी हरकतें नहीं छोड़ता। ताजा मामले में चीनी सैनिकों ने लद्दाख क्षेत्र में घुसपैठ की। हालांकि भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने चीनियों को खदेड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पास 6 किलोमीटर अंदर तक भारत की सीमा में घुस गए। यह जानकारी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने गृह मंत्रालय को सौंपी एक रिपोर्ट में दी है।

एक जानकारी के मुताबिक चीन ने पिछले एक महीने में करीब 20 बार भारत की सीमा में घुसपैठ की। आईटीबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाड़ियों के जरिए 28 फरवरी, 7 मार्च और 12 मार्च 2018 को घुसपैठ की। मगर आईटीबीपी के विरोध के चलते चीनी सैनिक लौट गए।

पैंगोंग का ये वही इलाका है, जहां पर पिछले साल अगस्त के महीने में चीनी सैनिकों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की थी। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र पर चीन ने अपना दावा ठोंकते हुए में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है। उसने इस क्षेत्र में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण करार दिया है। हालांकि भारतीय पक्ष की चीन की इस आपत्ति को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
ये भी पढ़ें
योगी ने विकास के लिए मोदी को 'लौहपुरुष' कहा