• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. keshav prasad maurya big statement in the bjp meeting said the organization is bigger than the government
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 15 जुलाई 2024 (18:41 IST)

यूपी BJP में दरार, नड्डा की मौजूदगी में क्या बोल गए केशव मौर्य, क्या CM योगी की तरफ था इशारा?

यूपी BJP में दरार, नड्डा की मौजूदगी में क्या बोल गए केशव मौर्य, क्या CM योगी की तरफ था इशारा? - keshav prasad maurya big statement in the bjp meeting said the organization is bigger than the government
Keshav Prasad Maurya News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में यूपी भाजपा की बैठक हुई। लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर मंथन हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा,  लेकिन सुर्खियों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान है। क्या राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मौर्य का बयान सीएम योगी की तरफ इशारा था। क्या यूपी भाजपा में दरार आ गई है। आखिर क्या कहा केशव प्रसाद मौर्य ने। क्या बयानों में उनका इशारा सीएम योगी की ओर था। 
 
उत्तरप्रदेश के उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में हुई भाजपा की मीटिंग में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। भाजपा का हर कार्यकर्ता गौरव है। लखनऊ में भाजपा ने हार और जीत को लेकर महामंथन किया है और परफॉरमेंस को लेकर हर की-प्वाइंट को ढूंढने की कोशिश की गई है।  केशव मौर्य ने बैठक में कहा कि वे पहले बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, बाद में डिप्टी सीएम का ओहदा है। संगठन हमेशा बड़ा था, है और रहेगा।
केशव मौर्य के इस बयान से हलचल तेज हो गई है। सवाल ये है कि केशव मौर्य के इस बयान के मायने क्या हैं? भाजपा शीर्ष नेतृत्व के दिग्गज लीडर की मौजूदगी यह बयान आया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हमारे गौरव हैं। उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।

मुख्यमत्री योगी ने साफ संदेश दिया कि उछल कूद करने वालों को अब मौका नहीं मिलेगा। उपचुनाव में 10 सीटें बीजेपी ही जीतेगी। अतिआत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ा। कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है। अफवाह और भ्रम का असर चुनाव पर पड़ा है।
विरोधी साजिश करने में सफल रहे। केशव प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट किया, 'जो भी होता है घटनाक्रम,रचता स्वयं विधाता है। आज लगे जो दंड वही, कल पुरस्कार बन जाता है। निश्चित होगा प्रबल समर्थन,अपने सत्य विचार का। कर्मवीर को फर्क न पड़ता,कभी जीत और हार का। कार्यकर्ता ही मेरा गौरव व मेरा अभिमान है।'
ये भी पढ़ें
Donald Trump : जानलेवा हमले के बाद ट्रंप बोले, मेरी मौत नियत कर दी गई थी