शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kailash Vijayvargiya, CBI, Kolkata
Written By
Last Updated : रविवार, 3 फ़रवरी 2019 (21:37 IST)

कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेने की निंदा की

कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेने की निंदा की - Kailash Vijayvargiya, CBI, Kolkata
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर जांच के लिए गए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 5 अधिकारियों को रविवार को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि राज्य में लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त हो गया है।
 
भाजपा के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त हो गया है। सीबीआई उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जांच कर रही है और जब जांच एजेंसी के अधिकारी गए तो उन्हे इसकी अनुमति नहीं दी गई। और उल्टे पुलिस ने अधिकारियों को हिरासत में ले लिया।
 
विजयवर्गीय ने कहा कि देश में आज़ादी के बाद इस तरह की घटना पहली बार हुई है। भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है और उसका विवेक भी नष्ट हो गया है। मोदी, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं को बाधित करने की कोशिश की जा रही है।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मोदी की सभा में बलवा कराने की कोशिश की गई। भाजपा इस तरह के अलोकतांत्रिक अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। सुश्री बनर्जी जितना भाजपा की रैली को रोकने का प्रयास करेंगी, उतनी ही भाजपा मजबूत होती जाएगी।
ये भी पढ़ें
कोलकाता में चल रहा है 'हाईवोल्टेज' ड्रामा : धरने पर बैठीं ममता बनर्जी