• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU Violence : Police identified 34
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (07:26 IST)

JNU में हिंसा, पुलिस ने 34 संदिग्धों की पहचान की, 2 Whatsapp groups पर शिकंजा

JNU में हिंसा, पुलिस ने 34 संदिग्धों की पहचान की, 2 Whatsapp groups पर शिकंजा - JNU Violence : Police identified 34
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में नकाबपोश हमलावरों के प्रवेश और छात्रों सहित 34 लोगों पर हमले की घटना के चार दिन बाद गुरुवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि उसने इस हमले के संबंध में कुछ संदिग्धों की पहचान की है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने दो व्हाट्सएप समूहों के कम से कम 70 एडमिन की पहचान की है, जिन समूहों में कथित तौर पर जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के सदस्यों पर हमले की योजना बनाई गई थी।
 
पुलिस के अनुसार, वे रविवार को हमला करने वालों की पहचान करने के बहुत करीब है और कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने अब तक विश्वविद्यालय के 100 से अधिक लोगों से बात की है, जिनमें छात्र, शिक्षक, वार्डन और गवाह शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
6 माह चलेगी जनगणना, आपको देना होगा 21 सवालों के जवाब