मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU Convocation
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 जुलाई 2018 (19:23 IST)

46 वर्षों बाद अगले महीने आयोजित होगा जेएनयू का दूसरा दीक्षांत समारोह

46 वर्षों बाद अगले महीने आयोजित होगा जेएनयू का दूसरा दीक्षांत समारोह - JNU Convocation
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पीएचडी शोधार्थियों को डिग्री प्रदान करने के लिए तकरीबन 46 साल बाद अगले महीने अपना दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाली गई अधिसूचना में कहा गया है कि दूसरा दीक्षांत समारोह उसके कन्वेंशन सेंटर में 8 अगस्त को आयोजित होगा।
 
 
अधिसूचना में कहा गया है कि सभी शोधार्थी जिन्होंने 1 जनवरी 2017 और 30 जून 2018 के बीच पीएचडी डिग्री के लिए शर्तें पूरी कर दी हैं, वो दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री पाने के लिए योग्यता रखते हैं। विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में हुआ था, तब जी पार्थसारथी विश्वविद्यालय के कुलपति थे। (भाषा)