जम्मू-कश्मीर : तीर्थयात्रियों को लौटने की चेतावनी, रिजर्वेशन की टिकट रद्द करने पर चार्ज नहीं लेगा रेलवे
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अगले 48 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर में जम्मू तवी, श्रीमाता वैष्णोदेवी धाम कटरा और ऊधमपुर से आरक्षित टिकटों को रद्द करने पर रद्दीकरण शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार टिकट रद्द करने पर केवल लिपिकीय प्रभार लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों के हमले की खुफिया एजेंसियों की सूचनाएं प्राप्त होने के बाद राज्य में पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को शीघ्र ही लौट जाने तथा आगामी दिनों में आने वाले लोगों को यात्रा टालने की चेतावनी जारी की गई है। सरकार ने अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है। बसों से यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। (वार्ता)