आईटी कंपनियों ने साइबर सुरक्षा को चाक-चौबंद बताया, कहा- डेटा में नहीं लगी सेंध
नई दिल्ली। सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों इन्फोसिस एवं कॉग्निजेंट ने कहा है कि उनके डेटा में किसी तरह की सेंध नहीं लगी है और वे किसी भी तरह के साइबर हमले को लेकर चाक-चौबंद हैं।
साइबर सुरक्षा से जुड़े ब्लॉग कर्ब्सऑनसिक्योरिटी ने हाल में अपने एक पोस्ट में कहा था, 'नए साक्ष्यों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पिछले महीने अपने डेटा में सेंध अभियान के तहत विप्रो के दर्जनों कर्मचारियों एवं 100 से अधिक कंप्यूटर प्रणालियों पर हमला करने वालों ने लगता है कि इन्फोसिस एवं कॉग्निजेंट सहित अन्य कंपनियों को भी निशाना बनाया।'
ब्लॉग में कहा गया है कि 'ठीक-ठाक अनुभव वाला आपराधिक समूह' गिफ्ट कार्ड के जरिए धोखाखड़ी पर ध्यान दे रहा है।