मुकेश अंबानी बने नाना, बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं। उनकी बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अंबानी परिवार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ईशा अंबानी ने आज 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, दोनों बच्चे स्वस्थ हैं। इन बच्चों का नामकरण भी कर दिया गया है। जुड़वा बच्चों में लड़की का नाम आदिया व लड़के का नाम कृष्णा रखा गया है।
अंबानी परिवार और पीरामल परिवार की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें एक बेटा और एक बेटी है। उन्होंने कहा, हमें जुड़वां बच्चों के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और वो सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के आकांक्षी हैं।
साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है। आनंद पीरामल राजस्थान से हैं। मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी को हाल ही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का डायरेक्टर बनाया गया है। मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में ईशा अंबानी सबसे बड़ी हैं।
मुकेश अंबानी ने छोटे बेटे अनंत को एनर्जी बिजनेस की कमान सौंपी। बड़े बेटे आकाश को ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का प्रमुख पहले ही नामित किया जा चुका है। मुकेश अंबानी के 2 बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी जुड़वा हैं। अनंत अंबानी सबसे छोटे बेटे हैं।
Edited by : Chetan Gour