गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IPS Rishi Kumar Shukla has been appointed as the new Director Central Bureau of Investigation
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (18:09 IST)

ऋषि कुमार शुक्ला CBI के नए निदेशक बनाए गए

Rishi Kumar Shukla। ऋषि कुमार शुक्ला CBI के नए निदेशक बनाए गए - IPS Rishi Kumar Shukla has been appointed as the new Director Central Bureau of Investigation
मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को CBI का नया निदेशक बनाया गया है। खबरों के अनुसार नए सीबीआई निदेशकों में पांच अधिकारियों के नाम थे।

इनमें सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर (1984 यूपी), एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया (1984 यूपी), राष्ट्रीय अपराधशास्त्र एवं विधि विज्ञान संस्थान के प्रमुख जावीद अहमद (1985 यूपी) और बीपीआरएंडडी चीफ एपी माहेश्वरी (1984 यूपी) भी शामिल थे। ऋषिकुमार शुक्ला 1983 की बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

शुक्ला के नाम पर सेलेक्ट कमेटी ने मुहर लगाई। इस कमेटी में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, पीएम मोदी और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति दो सालों के लिए की गई है। ऋषि कुमार शुक्ला को काफी तेज-तर्रार अधिकारी माना जाता है। 
 
आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली था। भ्रष्टाचार के आरोपों पर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था। वर्मा के हटाए जाने के बाद से एम. नागेश्वर राव अंतरिम सीबीआई प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं। अंतरिम निदेशक के तौर पर राव की नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल लंबित है। 
ये भी पढ़ें
उत्तरी भारत में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके