सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. inflation hits thali, rates increased by 28 persent
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (11:33 IST)

थाली पर महंगाई की मार, 28 फीसदी बढ़े दाम

thali
Inflation : क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में शाकाहारी थाली 28 फीसदी महंगी हो गई। मांसाहारी थाली के दाम 11 फीसदी बढ़ गए हैं। यह लगातार तीसरा महीना है, जब शाकाहारी थाली की कीमत बढ़ी है।
 
क्रिसिल द्वारा जारी मंथली इंडिकेटर के मुताबिक, अप्रैल में शाकाहारी थाली 25 रुपये में मिल जाती थी। जुलाई में इसके दाम 33.7 रुपए पर पहुंच गए हैं। जून में यह थाली 26.3 रुपए और मई में 25.1 रुपए थी।
 
इसी तरह, मांसाहारी थाली की कीमत जुलाई में 66.8 रुपए पहुंच गई। जून में यह 60 रुपए, मई में 59.3 रुपए और अप्रैल में 58.30 रुपए की थी। मार्च, 2022 में इसकी कीमत 55.6 रुपए थी। यहां भी 16 महीने में सबसे महंगी थाली जुलाई में ही रही है।  
 
उल्लखनीय है कि थाली महंगी होने की एक वजह टमाटर, आलू, प्याज, हरी मिर्च आदि के दाम बढ़ना भी है। जून में जो टमाटर 33 रुपए किलो थे अगस्त में बढ़कर 200 रुपए पार हैं। आलू, प्याज और हरी मिर्च के भाव भी बढ़े हैं।

किराना बाजार से मिल रही जानकारी के अनुसा, पिछले 5 माह में देश में जीरा, लाल मिर्ची, काली मिर्ची, हल्दी, सरसो तेल, अजवाइन, सौंफ आदि वस्तुुुओं के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन मानसूत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित