इंडियन नेवी का P8I एयरक्राफ्ट एंटी-सबमरीन Sea Dragon 23 वॉरफेयर एक्ससाइज में होगा शामिल
14 अप्रैल को अमेरिका पहुंच चुका P8I एयरक्राफ्ट 'Exercise Sea Dragon 23' में भाग लेगा। इस कोऑर्डिनेटेड मल्टी-लेट्रल ASW एक्सरसाइज फॉर लॉन्ग रेंज MR ASW एयरक्राफ्ट का तीसरा एडिशन अमेरिका की नेवी द्वारा संचालित किया जाएगा।
Ex Sea Dragon 23 की मदद से भाग ले रहे दूसरे सभी एयरक्राफ्ट्स के सिम्युलेटेड और लाइव अंडरवॉटर टार्गेट्स की ट्रेकिंग की जाएगी। इस एक्सरसाइज में इंडियन नेवी के P8I एयरक्राफ्ट के अलावा अमेरिका का P8A, जापान का P1 मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स, रॉयल केनेडियन एयर फोर्स का CP140 और रीपब्लिक ऑफ कोरिया का P3C भी भाग लेंगे।
यह एक्सरसाइज 15 से 30 मार्च 2023 के लिए शेड्यूल की गई है। इस एक्सरसाइज में कोऑर्डिनेटेड एंटी-सबमरीन वॉरफेयर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस एक्सरसाइज में एड्वांस्ड ASW ड्रील्स के इस्तेमाल से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन एक्सरसाइज की समय के साथ-साथ जटिलता और स्कोप बढ़ गया है।
नेवी का कहना है कि इस एक्सरसाइज का मुख्य लक्ष्य शेयर्ड वैल्यूज और कमिटमेंट पर आधारित फ्रेंडली नौसेनाओं के बीच हाईलेवल का तालमेल और कोऑर्डिनेशन बैठाना है।