• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army resumes patrolling in Demchok amid India-China tensions
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (17:08 IST)

India-China : भारतीय सेना ने शुरू की पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में गश्त

India-China : भारतीय सेना ने शुरू की पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में गश्त - Indian Army resumes patrolling in Demchok amid India-China tensions
Indian Army resumes patrolling in Demchok amid India-China tensions  : पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले दो बिंदुओं से भारतीय और चीनी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के कुछ दिन बाद भारतीय सेना ने शुक्रवार को डेमचोक में गश्त शुरू कर दी। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देपसांग में गश्त जल्द ही फिर शुरू हो सकती है।
 
सेना के सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग में सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और जल्द ही इन जगहों पर गश्त शुरू कर दी जाएगी। गुरुवार को दिवाली के मौके पर एलएसी पर कई सीमा बिंदुओं पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ।
 
मिठाइयों के परंपरागत आदान-प्रदान से एक दिन पहले दोनों देशों के सैनिकों ने टकराव वाले दोनों बिंदुओं से वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी जिसे चीन-भारत संबंधों में नये सकारात्मक आयाम के रूप में देखा जा रहा है। सेना के सूत्रों ने बताया कि डेमचोक में गश्त शुरू हो गई है। सूत्रों ने पहले कहा था कि क्षेत्रों और गश्त का स्तर अप्रैल 2020 के पहले के स्तर पर पहुंच सकता है।