• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. indian army fantom dog died in akhnur encounter
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (17:57 IST)

J&K: जांबाज डॉग फैंटम आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सेना ने आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को किया ढेर

fantom dog
जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर में सोमवार को शुरू हुए एनकाउंटर के करीब 27 घंटे बाद मंगलवार को भारतीय सेना ने 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। हालांकि दुखद यह रहा कि इस दौरान एनकांउटर में सेना के 4 साल के बहादुर डॉग फैंटम को गोली लग गई, जिससे फैंटम शहीद हो गया।

सेना का K-9 स्क्वॉड का चार वर्षीय बहादुर कुत्ता ‘फैंटम’ के मारे जाने से आर्मी में शोक पसर गया। बता दें कि फैंटम सेना का K-9 स्क्वॉड का बहादुर डॉग था।

शहीद हुआ फैंटम : जम्मू के डिफेंस PRO ने कहा कि हम अपने डॉग फैंटम के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। हमारे सैनिक जब फंसे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंच रहे थे, तब फैंटम ने दुश्मन की गोलीबारी को झेला, जिससे वह घायल हो गया था। बाद में फैंटम ने दम तोड़ दिया। उसका साहस, वफादारी और समर्पण को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

मंगलवार को ढेर हुए आतंकी : जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास वन क्षेत्र में छिपे दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह मार गिराया, जिससे नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। एलओसी के पास सोमवार को सुबह सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और NSG कमांडो द्वारा शुरू किए गए अभियान में शाम तक मार गिराया गया। अभियान के दौरान बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल किया गया।

इंडियन आर्मी के मुताबिक अन्य दो आतंकवादियों को मंगलवार को सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने बट्टल-खौर क्षेत्र के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास हमले के दो घंटे के बाद मार गिराया था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन मारे गए आतंकवादियों के शवों को बरामद करने के लिए अभियान जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकवादी रविवार रात सीमा पार से घुसपैठ कर घुसे थे और सेना के काफिले को निशाना बनाया था। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार की सुबह करीब सात बजे खौर के भट्टल ऐरा में छिपे आतंकवादियों पर हमला शुरू किया, जिसके बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
Edited by Navin Rangiyal